नई दिल्ली: हमारे समाज में महिलाओं के खिलाफ प्रचलित अपराधों को ध्यान में रखते हुए और उनके सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए, दक्षिण पूर्व जिले के पांच उपखंडों में क्रमशः पांच गुलाबी बूथ शुरू किए गए हैं। नेहरू प्लेस कालकाजी में पुलिस सप्ताह 2022 कार्यक्रम कड़ी में संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया आयोजन में विशेष आयुक्त पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ0 सागरप्रीत हुड्डा आईपीएस और संयुक्त आयुक्त पुलिस (दक्षिणी रेंज) मीनू चौधरी आईपीएस ने बाजार में आने वाली महिलाओं की सहायता के लिए नेहरू प्लेस में एक पिंक बूथ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशेष आयुक्त पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ0 सागरप्रीत हुड्डा ने महिला सम्बंधित शिकायतों पर अविलम्ब कार्रवाही की कटिबद्धता का उल्लेख करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि पुलिस की सफलता जनता के सहयोग में निहित है ।
संयुक्त आयुक्त पुलिस (दक्षिणी रेंज) मीनू चौधरी ने कहा कि लड़कियां एवं महिलाएं अपने ऊपर होने वाले अत्याचार के खिलाफ चुप्पी तोड़े और अत्याचार के खिलाफ तुरंत पिंक बूथ में आकर शिकायत करे ताकि तुरंत कार्रवाही हो सके । अन्य चार पिंक बूथ क्रमशः अन्य अनुमंडलों में चल रहे हैं। इन पिंक बूथों का संचालन 1 महिला उपनिरीक्षक के साथ-साथ 01 महिला प्रधान सिपाही एवं 02 महिला सिपाही द्वारा महिला संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए की जायेगी। इसके अलावा, महिलाओं को अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए, कर्मचारियों को क्षेत्र में गश्त के लिए स्कूटी और अन्य सुरक्षा गियर प्रदान किए जाएंगे।
इस पहल का उद्देश्य पारंपरिक पुलिसिंग भूमिकाओं में महिला अधिकारियों को सबसे आगे लाना और महिलाओं की शिकायतों का समय पर निवारण करना है। इस अवसर पर दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस की उपायुक्त पुलिस ईशा पांडेय आईपीएस सहित जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी -गण एवं जिले के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे । उपायुक्त पुलिस ईशा पांडेय आईपीएस ने विशेष संवाददाता विजय गौड़ को बताया कि कुल पांच पिंक बूथ जो स्थापित किये गए वो है न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी कब्रिस्तान चौक, पीएस जामिया नगर, लाजपत नगर लाजपत नगर III, पीएस लाजपत नगर,कालकाजी नेहरू प्लेस, पीएस कालकाजी,सरिता विहार सेंट गिरी पब्लिक स्कूल, पीएस सरिता विहार, बदरपुर लवकुश चौक, पीएस जैतपुर ।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार