नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश में महिलाओं को और महत्व देने की जरूरत है। मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में कहा, “पूरा विश्व आठ मार्च को महिला दिवस के रूप में मनाता है। भारत में हमारी बेटियों को और महत्व दिए जाने की जरूरत है।”
मोदी ने इस महीने एशियन रग्बी सेवन्स ट्रॉफी में रजत पदक जीतने पर महिला टीम को बधाई भी दी।
मोदी ने कहा, “चाहे वह खेल या विज्ञान के क्षेत्र में हो, देश की महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वे कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं और उल्लेखनीय उपलब्धियों से देश का नाम रोशन कर रही हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान से पारंपरिक मान्यताओं को लेकर लोगों के नजरिए में बदलाव आया है।
उन्होंने कहा कि यह अब एक सरकारी कार्यक्रम नहीं रह गया है बल्कि यह सामाजिक संवेदना और सार्वजनिक शिक्षा का अभियान बन गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन