लॉस एंजेलिस: दुनियाभर में लोकप्रिय पॉप गायक माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन का कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।
वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, जो का बुधवार को लास वेगस के मरणासन्न रोगियों के अस्पताल में निधन हो गया।
माइकल जैक्सन के एस्टेट ने बयान जारी कर जो जैक्सन के निधन की पुष्टि की।
इस्टेट के सह-संचालक जॉन ब्रांका और जॉन मैकक्लेन ने बयान में कहा, “हम मिस्टर जैक्सन के निधन की खबर से दुखी हैं और मिसेज कैथरीन जैक्सन और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।”
उन्होंने कहा, “हमने हाल के वर्षो में उनके साथ बेहतरीन संबंध बनाएं और वह बहुत याद आएंगे।”
जो जैक्सन का निधन अपने बेटे माइकल जैक्सन की पुण्यतिथि के दो दिन बाद हुआ।
जो के पोते ताज जैक्सन ने भी ट्वीट कर उनकी मौत की पुष्टि की।
जो जैक्सन ने ‘जैक्सन फाइव’ बैंड की स्थापना की थी। इस बैंड के सदस्यों में जो के बेटे जैकी, टिटो, जर्माइन, मार्लोन और माइकल थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया