लॉस एंजेलिस| दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन के बेटे प्रिंस जैक्सन का कहना है कि वह अपने पिता की तरह ‘मूनवॉक’ नहीं कर सकता।
वेबसाइट मिरर डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, प्रिंस वीडियो म्यूजिक प्रॉड्यूसर के तौर पर संगीत उद्योग जगत से जुड़े हुए हैं और उनका कहना है कि उनके पास गायक बनने का विकल्प ही नहीं था।
प्रिंस ने एक ब्रिटिश टीवी शो ‘दिस मॉर्निग’ को दि साक्षात्कार के दौरान कहा, “मैं गा नहीं सकता। मैं नाच नहीं सकता। मैं वह कुछ नहीं कर सकता, जो मेरे पिता करते थे। मैंने ‘मूनवॉक’ करने की कोशिश की लेकिन यह काफी भद्दा और शर्मनाक था।”
प्रिंस (20) के पिता माइकल जैक्सन की जून 2009 में मौत हो गई थी और उस समय प्रिंस की उम्र 12 साल थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’