नई दिल्ली: प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन ने माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर मंगलवार को सुपरनेट 4जी कनेक्शन के साथ 999 रुपये में 4जी स्मार्टफोन लांच किया है।
इस स्मार्टफोन का नाम ‘भारत-2 अल्ट्रा’ है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस भागीदारी के तहत 2,899 रुपये में माइक्रोमैक्स भारत-2 अल्ट्रा स्मार्टफोन मिलेगा। इसके बाद ग्राहक को 36 महीनों तक कम से कम 150 रुपये प्रतिमाह का रिचार्ज कराना होगा।
खरीदने के 18 महीने बाद ग्राहक को वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट में 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा और उसके बाद एक बार फिर 18 महीनों बाद ग्राहक को 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
माइक्रोमैक्सस के सहसंस्थापक राहुल शर्मा ने बताया, “भारत-सीरीज का लक्ष्य पहली बार स्मार्टफोन का इस्तेमाल करनेवाले ग्राहक हैं। वोडाफोन के साथ भागीदारों से ग्राहकों को अपने फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड करने में मदद मिलेगी।”
वोडाफोन इंडिया के एसोसिएट निदेशक (उपभोक्ता कारोबार) अवनीश खोसला ने कहा, “999 रुपये की कीमत का यह फोन देशभर के लाखों फोन यूजर की स्मार्टफोन की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।”
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह