सैन फ्रांसिस्को: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सुरक्षा दल ने गूगल क्रोम में एक रिमोट सुरक्षा चूक की पहचान की है, जिसका इस्तेमाल हैकर्स द्वारा किया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट के आक्रामक सुरक्षा अनुसंधान दल के सदस्य जॉर्डन रबेट ने गुरुवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “हमारे द्वारा खोजे गए ‘सीवीई-2017-5121’ से पता चलता है कि आधुनिक ब्राउसरों में भी दूर से हैक किए जाने लायक सुरक्षा खामियां (सेंधमारी के रास्ते) व्याप्त है। क्रोम में भी ऐसे ही बग का पता चला है।”
एनगैजेट की शुक्रवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने तुरंत गिटहब पर इसे सुधारने का तरीका साझा किया।
रिपोर्ट में कहा गया, “माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, गूगल द्वारा सुझाया तरीका लागू करने के बावजूद यह सुरक्षा चूक पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट का मानना है कि इसे लोगों की जानकारी में आने से पहले ही ठीक कर देना चाहिए था।”
माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के बीच एक दूसरे के उत्पादों के सुरक्षा चूक को सामने लाने की घटना नई नहीं है।
पिछले साल गूगल ने माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज में इसी प्रकार की एक बड़ी चूक का खुलासा किया था, जिसका समाधान कंपनी करने ही वाली थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह