मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री मानवी गागरू ने एक भयावह कास्टिंग काउच के अपने अनुभव का खुलासा किया है। उसमें एक वेब सीरीज का निर्माता शामिल था।
इंडिया ग्लीट्ज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री ने कहा कि यह घटना एक साल पहले की है। वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मानवी को वेब सीरीज में एक भूमिका के लिए प्रस्ताव के साथ निर्माता का फोन आया था।
वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मानवी ने कहा, “एक साल पहले मुझे एक अनजान नंबर से फोन आया। उसने कहा था, ‘हम एक वेब सीरीज कर रहे हैं और हम आपको कास्ट करना चाहते हैं।’ उन्होंने मुझे बजट बताया और मैंने कहा, ‘नहीं, यह बहुत कम है और हम बजट के बारे में क्यों बात कर रहे हैं? मुझे स्क्रिप्ट सुनाओ। अगर मुझे कहानी में दिलचस्पी हुई और आप मुझे कास्ट करने में रुचि रखते हैं, तो हम पैसे, तारीखों और सभी के बारे में चर्चा कर सकते हैं।’ फिर मैंने कहा, ‘नहीं यह कम है।’ इसके बाद ही उसने बजट तीन गुना कर दिया। उसने कहा, ‘मैं तुम्हें इतना भी दे सकता हूं, लेकिन तुम्हें एक समझौता (कंप्रोमाइज) करना होगा।”‘
इसके बाद अभिनेत्री ने कहा, “यह शब्द समझौता, मैंने सात आठ साल बाद सुना। अचानक पता नहीं मुझे क्या हुआ और मैं उस पर चिल्लाने लगी। मैंने उससे कहा, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मैं पुलिस में तुम्हारी शिकायत करने जा रही हूं। मुझे बहुत गुस्सा आया था कि हैशटैगमीटू के दौर में भी ये सारी चीजें चल ही रही हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे