पूर्वी दिल्ली: मारवाड़ी युवा मंच,पूर्वी दिल्ली शाखा द्वारा 5 दिवसीय हेलो ब्रदर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ,यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स,सूरजमल विहार में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक किया गया । इस कप के प्रायोजक रहे-श्रीमान अरविंद जी आलोक जी गोयल ।दिल्ली व एनसीआर से 104 खिलाड़ियों ने कुल 8 टीम बनाकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।
कप विजेता रही पोकर क्लब फाइटर्स टीम व उपविजेता रही टॉप लाइन स्ट्राइकरस टीम इसके मुख्य संयोजक सुजीत सोनी,संयोजक महेंद्र सुराना,निर्मल सोनी,तरुण भरतीया,मनीष डागा,सुमित लखोटिया,नीरज सोनी,पंकज राठी रहे । अध्यक्ष दिलीप कुंडलिया,मंत्री गोपाल सैनी में आए हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कपिल लखोटिया,प्रांतीय अध्यक्ष श्री निकुंज गुप्ता एवं निगम पार्षद श्री संदीप कपूर,बहन प्रिया कंबोज,sho कृष्णा नगर श्री रजनीश कुमार जी का स्वागत किया
और भी हैं
9-10 मार्च को दिल्ली में विधायकों का ओरिएंटेशन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे शामिल
हिंदू कॉलेज ने प्रतिष्ठित पूर्व छात्र स्वर्गीय ललित कुमार जैन की 100वीं जयंती मनाई
महिला समृद्धि योजना के पूरा न होने का आरोप, ‘आप’ ने किया प्रदर्शन