कीव| यूक्रेन के एक सांसद ने बीबीसी को बताया है कि दक्षिण-पूर्वी शहर मारियुपोल में अधिकारियों का मानना है अब उनके पास सिर्फ तीन दिन का भोजन बचा है। सांसद दिमित्रो गुरिन के माता-पिता मारियुपोल में रहते हैं। उन्होंने कहा कि मेयर के कार्यालय ने उन्हें बताया था कि बंदरगाह शहर की सड़कें शवों से अटी पड़ी हैं और अधिकारियों को 33 लोगों के लिए सामूहिक कब्र खोदने के लिए मजबूर किया गया है, क्योंकि गोलाबारी के कारण कब्रिस्तान पहुंचना मुश्किल हो रहा है।
गुरिन ने कहा, “अब हमारे सामने स्थिति यह है कि शांतिपूर्ण शहर के नागरिकों पर बमबारी हो रही है।”
उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता मारियुपोल के पूर्वी जिले में रहते हैं, इस क्षेत्र में कोई सैन्य बुनियादी ढांचा नहीं है और न ही कभी था।”
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी सांसद ने पश्चिमी देशों से यह मानने का आग्रह किया कि तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो चुका है। उन्होंने अमेरिका से आग्रह किया कि वह पोलैंड को यूक्रेनी वायुसेना को पुराने मिग-29 लड़ाकू विमानों से लैस करने की अनुमति दे।
उन्होंने कहा, “इन बलों में शामिल होने पर एकमात्र सवाल यह है कि एक सप्ताह में और कितने यूक्रेनी लोग मरेंगे।”
सांसद ने कहा, “ग्रेट ब्रिटेन 80 साल पहले के इस विकल्प को याद करता है और हमें लगता है कि यह न सिर्फ हमारे लिए, बल्कि आपके और आपके भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव