नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने रविवार को अपना उपवास समाप्त कर दिया। वह बीते नौ दिनों से उपवास पर थीं। मालीवाल ने 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों को मृत्युदंड के प्रावधान वाले अध्यादेश को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद अपना उपवास समाप्त किया।
मालीवाल (33) राजघाट पर अनिश्चिलकालीन उपवास पर थीं। उन्होंने सरकार द्वारा छोटी बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करने तक उपवास जारी रखने की घोषणा की थी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश, 2018 को मंजूरी दे दी। इस अध्यादेश को शनिवार को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी।
मालीवाल ने जनवरी में जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म व हत्या व देश के दूसरे हिस्सों में भी इसी तरह के अपराधों की व्यापक निंदा के बाद अपना उपवास शुरू किया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
NDMC अध्यक्ष केशव चंद्रा ने पालिका केंद्र में कर्मचारियों के लिए मजदूर दिवस पर एक विभागीय कैंटीन की समर्पित
वाल्मीकि चौपाल द्वारा सौरभ भारद्वाज का अभिनंदन समारोह
पहलगाम आतंकी हमले के आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : प्रवीण खंडेलवाल