रायगढ़ (महाराष्ट्र)| मालेगांव में साल 2008 में हुए विस्फोट के मुख्य अभियुक्त लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बुधवार को तालोजा जेल से रिहा हो गए।
सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें सोमवार को जमानत दी थी। वह नासिक जिले के मालेगांव में 29 सितंबर, 2008 को हुए विस्फोट की साजिश में संलिप्त होने के मुख्य आरोपी हैं, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी।
जांच एजेंसियों ने पूर्व में इस विस्फोट के तार दक्षिणपंथी संगठन अभिनव भारत से जोड़े थे।
पुरोहित सेना की एक टीम के सुरक्षा घेरे में जेल से बाहर निकले और मुंबई में एक सैन्य यूनिट जाने के लिए रवाना हुए।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन