लॉस एंजेलिस। मॉडल मिरांडा केर जल्द ही अपने मंगेतर इवान स्पीगल के साथ शादी की योजना बना रही हैं। ऑरलैंडो ब्लूम की पत्नी रह चुकीं केर जल्द ही स्पीगल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी।
दोनों वर्ष 2015 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और उन्होंने 20 जुलाई, 2016 को सगाई की।
इवान स्पीगल स्नैपचैट के सह-संस्थापक और सीईओ हैं।
वेबसाइट ‘एसीशोबीज डॉट कॉम’ के मुताबिक, शादी की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह जल्द होने जा रहा है।
उन्होंने कहा, “यह बहुत रोमांचक है।”
इसके अलावा, केर ने कुछ नहीं बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी पोशाक पारंपरिक होगी।
(आईएएनएस)
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह