अयोध्या, 8 फरवरी । उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव नतीजे पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि जनता ने भाजपा के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाकर सपा व कांग्रेस की साजिश को बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने यह बताने का काम किया है कि पीएम मोदी की नीतियों और योगी जी के कामों को लेकर पूरा देश और प्रदेश भाजपा के साथ है। मिल्कीपुर की महान जनता ने अपने जनादेश से सपा व कांग्रेस की साजिश को बेनकाब किया है। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने लोकसभा चुनाव के बाद जो सपा और कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर जो साजिश रची थी, उसे मिल्कीपुर की जनता समझ गई और इनके खिलाफ मतदान किया।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद के आरोप पर उन्होंने कहा कि वह शुरू से जान रहे थे कि वह चुनाव हार रहे हैं। इसी कारण आरोप लगा रहे थे। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है। सपा काफी पीछे चल रही है। उपचुनाव की मतगणना जारी है। मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश प्रसाद 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में फैजाबाद से सांसद चुने गए थे। उन्होंने यह सीट रिक्त की थी। इसी कारण उपचुनाव कराया गया। भाजपा ने यहां से चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा था। जबकि, सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद को मैदान में उतारा। बसपा और कांग्रेस ने इस चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किए। –
-आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’