मुंबई | मुंबई में कोरोना के कारण पांच नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। इसके अलावा 106 नए मामलों के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 609 हो गई है।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मृतकों में चार महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से एक की उम्र 85 वर्ष थी, जो अबतक की सबसे अधिक उम्र का मृतक है। अस्थमा की पुरानी मरीज को रविवार को बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ के साथ कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसने दम तोड़ दिया।
अन्य तीन मृत महिलाओं की उम्र क्रमश: 46, 54, 59 साल थी। ये तीनों बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ के साथ केईएम अस्पताल में भर्ती कराई गई थीं, और तीनों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया।
आज एक मात्र मृत पुरुष की उम्र 64 साल थी। इस व्यक्ति को बुखार, खांसी और सांस में तकलीफ के साथ मंगलवार को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे मधुमेह भी था।
–आईएएनएस
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत : मौलाना बरेलवी