नई दिल्ली : इंटरनैशल सिख काउंसिल के चेयरमैन मुख्तियार सिंह असल का एआईएमएफ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनयन हो गया है। कल केंद्रीय कार्य समिति की बैठक में के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा कि ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट में मुख्तियार सिंह असल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने पर हमें खुशी है।वो निश्चित ही पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने काम करेगे।और अल्पसंख्यकों के हित में काम करेगे।
मुख्तियार सिंह असल के मनोनाय के अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारी सुहैल जफर खान, राजेन्द्र भारद्वाज, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्री सिंह को बधाई दी।
और भी हैं
केजरीवाल की ‘पारदर्शी राजनीति’ की खुली पोल, शराब घोटाले का बनाया कीर्तिमान : राहुल गांधी
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय