सिरसा, 15 सितंबर । हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने रविवार को डबवाली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने डबवाली से इनेलो उम्मीदवार आदित्य चौटाला के पक्ष में मतदान की अपील की और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि 10 साल तक प्रदेश पर राज करने वाली भारतीय जनता पार्टी के हालात अब यह हैं कि मुख्यमंत्री को एक सेफ सीट भी नहीं मिल पा रही है। प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने जा रही है और पार्टी 20 सितंबर के बाद पूरे प्रदेश में प्रचार करेगी।
उन्होंने कहा कि गठबंधन में बसपा सुप्रीमो मायावती की भी पांच मीटिंग प्रदेश में रखी गई हैं। अभय सिंह चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा ने एक-एक हल्के में 50-50 उम्मीदवार खड़े कर दिए, जहां लोगों के जमीन और घर बिकवाने का काम किया, अब जब उनको टिकट नहीं मिला, तो जब हुड्डा वोट मांगने जाएंगे, तो वे लोग हुड्डा के कपड़े उतारेंगे। वही, कांग्रेस और भाजपा द्वारा सरकार बनाने के दावे पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि दावों का क्या है, दावा तो दुष्यंत चौटाला भी सरकार बनाने का करेंगे, लेकिन सरकार तो बनाने वाले ही बनाएंगे। डबवाली से इनेलो उम्मीदवार आदित्य चौटाला ने दावा किया कि प्रदेश में अगली सरकार इनेलो की बन रही है। उन्होंने कहा कि इनेलो को प्रदेश की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। आदित्य चौटाला ने कहा कि निश्चित तौर पर जो वट वृक्ष चौधरी देवीलाल ने लगाया है, अब उसके फल लगने का समय आ गया है और वह लोगों का भला करने का काम करेंगे। डबवाली के पूर्व विधायक सीताराम ने भी प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि आदित्य चौटाला लगातार लोगों के बीच रहे हैं और निश्चित तौर पर डबवाली से जीत हासिल करेंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव