मुंबई में चक्रवात निसर्ग का अलर्ट
कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के सामने चक्रवात निसर्ग की चुनौती आई है. इस दौरान अस्पतालों में कई तरह की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं, ताकि इस आपदा के दौरान पानी भरने और बारिश की स्थिति से निपटा जा सके।जहां एक तरफ कोरोना के मरीज महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा बढ़ रहे है। वही दूसरी तरफ इस चक्रवात ने वहां के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि ये चक्रवात कल मुबंई से टकरा सकता है । इसलिए आनन फानन में मरीजों को बाम्बे कुर्ली कॉम्प्लेक्स वर्ली में शिफ्ट किया गया है।
हवा की गति 105 से 115 किमी प्रति घंटा
मौसम विभाग के अनुसार, भारत में तीन जून को चक्रवात निसर्ग टकरा सकता है. ऐसे में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन-दीव और दादरा नगर हवेली में अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की गति 105 से 115 किमी प्रति घंटा हो सकती है. वहीं, कल यानी 3 जून को हवा की रफ्तार 125 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन