मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म ‘मेंटल’ के पोस्टर में बेहद अलग लुक में नजर आ रही हैं। दरअसल, कंगना ने अपनी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का प्रचार करना शुरू कर दिया है।
कंगना हाल ही में राजकुमार राव और एकता कपूर के साथ मुंबई के ओलिव बार में नजर आईं।
फिल्म निर्माता हर रोज फिल्म का नया पोस्टर जारी कर रहे हैं, जिससे फिल्म की कहानी और इसके किरदारों को लेकर हमारी उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’