नई दिल्ली| अभिनेता धर्मेद्र ने शुक्रवार को कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके जीवन पर बायोपिक बने, क्योंकि उनका मानना है कि उनका जीवन बायोपिक लायक नहीं है।
उन्होंने कहा कि वह कभी भी किसी को भी अपने जीवन के बारे में जानने की अनुमति नहीं देंगे।
धर्मेद्र ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं उन्हें कभी बायोपिक नहीं बनाने दूंगा।”
इसकी वजह बताते हुए अभिनेता ने कहा, “क्योंकि मेरा जीवन इस लायक नहीं है। हालांकि, मैं अपने जीवन की कहानी के कुछ हिस्सों को अन्य तरीकों से बताऊंगा।”
फिल्म उद्योग में धर्मेद्र जल्द ही अपने 60 वर्ष पूरे करने वाले हैं। वह ‘अपने’ और ‘यमला पगला दिवाना’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
फिलहाल, अभिनेता अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म ‘ड्रीम कैचर’ पर काम कर रहे हैं।
संतोष शिवम द्वारा निर्देशित फिल्म में पूजा प्रियंका और ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता ट्रैविस जेफरी जैसे अभिनेता प्रमुख भूमिका में हैं। यह राहुल बी.सेठ द्वारा लिखित है।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
अनकही कहानियों की कहानी है फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’: गिप्पी ग्रेवाल
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च