नई दिल्ली। कंगना रनौत को उनकी फिल्मों और फैशन की अच्छी समझ के लिए जाना जाता है। हालांकि, अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें फैशन में आगे रहने के लिए काफी लंबा समय नहीं लगा। कंगना ने कहा कि वह अपनी युवावस्था से ही अपने लुक को लेकर नए-नए बदलाव करती रही हैं।
आईएएनएस को दिए एक बयान में कंगना ने कहा, “मैंने एक छोटे कस्बे से अपने सफर की शुरुआत की और मुझे एक फैशन दिग्गज बनने में अधिक समय नहीं लगा। मैं युवावस्था से ही अपने लुक के साथ नए-नए बदलाव करती रही हूं। ऐसा भी नहीं है कि इस फैशन की वजह से मैं अपने गृहनगर में कुछ अलग महसूस करती हूं।”
कंगना की आगामी फिल्म ‘रंगून’ भारत के स्वतंत्रता संघर्ष से पहले 1940 के दौरान की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
अभिनेत्री ने कहा कि कंगना के पिता को उनका स्टाइल पसंद नहीं आता था। वह काफी गुस्सा हो जाते थे। हालांकि, कंगना इसकी परवाह नहीं करती थी।
विशाल भारद्वाज अभिनीत फिल्म में कंगना के अलावा शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं।
इस फिल्म के अलावा कंगना को उनकी आगामी फिल्म ‘रानी लक्ष्मीबाई’ और ‘सिमरन’ में देखा जाएगा।
(आईएएनएस)
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’