मुंबई : मेहरशाला अली, चैडविक बॉसमैन, वायोला डेविस, लौरा डर्न, जेनिफर गार्नर, ग्रेटा गर्विग, टिफनी हैडिश, कुमैल ननजियानी, मार्गोट रोबी, एमा स्टोन और डेनिएला वेगा 90वें ऑस्कर के लिए घोषित प्रस्तुतकर्ताओं की पहली सूची में शामिल हैं। वेबसाइट ‘डेडलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, निर्माता माइकल डी लुका और जेनिफर टोड ने शुक्रवार को इस सूची की घोषणा की।
डी लुका और टॉड ने कहा, “ऑस्कर मंच पर वापसी हो रही है या पहला मौका है, इनमें से प्रत्येक कलाकार की अपनी अलग खासियत और अपील है।”
उन्होंने कहा, “उनके योगदान से ऑस्कर की शाम अविस्मरणीय हो जाएगी।”
अली ने ‘मूनलाइट’ में सहायक भूमिका के लिए ऑस्कर जीता है, जबकि बॉसमैन ने ऑस्कर नामांकित फिल्म ‘मार्शल’ में अभिनय किया है और इन दिनों वह ‘ब्लैक पैंथर’ में नजर आ रहे हैं।
90वें ऑस्कर की मेजबानी जिमी किमेल करेंगे, यह चार मार्च को डॉल्बी थियेटर में आयोजित किया जाएगा। यह पांच मार्च को स्टार मूवीज और स्टार मूवीज सिलेक्ट पर भारत में लाइव प्रसारित किया जाएगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी