लॉस एंजेलिस: प्रसिद्ध संगीत निर्माता क्वींसी जोन्स का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को डेट किया है। उन्होंने वाल्शर पत्रिका के साथ एक साक्षात्कार में यह दावा किया।
जोन्स, जो अभिनेत्री रशीदा जोन्स के पिता और ‘ट्विन पिक्स’ स्टार पेगी लिप्टन के पूर्व पति हैं, कहते हैं कि डिजाइनर टॉमी हिल्फीगर ने उन्हें यह मौका दिलाया।
उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी निंदा की और कहा कि यही कारण है कि देश में नस्लवाद फिर से उभर आया है।
जोन्स ने कहा, “मैं इवांका को डेट कर रहा था, आप जानते हैं।”
जोन्स 84 वर्ष के हैं और इवांका 36 की हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
पाकिस्तान में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल
पुतिन ने पीएम मोदी से की फोन पर बात, कहा- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ रूस
ईरान बंदरगाह विस्फोट में अब तक 28 की मौत, 800 घायल