मुंबई| बॉलीवुड में अपने जलवे बिखेरते हुए सनी लियोनी को 9 साल हो गए हैं और अक्सर वह सुर्खियों में भी रहती हैं। उनका कहना है कि वो निश्चित रूप से यहां आगे भी रहना चाहती हैं। 2012 में ‘बिग बॉस’ के सीजन 5 में आने के बाद उन्होंने उसी साल फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सनी कहती हैं कि अब तक का सफर शानदार रहा है।
सनी ने आईएएनएस को बताया, “मुझे लगता है कि यह सफर बहुत ही शानदार रहा है। मुझे लगता है कि मैं अपने सपनों को पूरा कर सकती हूं। बॉलीवुड भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक है।”
अभिनेत्री के 3 बच्चे निशा, नूह और अशर हैं। सनी कहती हैं, “मैंने यहां रहने के लिए वास्तव में काफी प्रयास किए हैं और मैं यहां रहना चाहती हूं। साथ ही और अच्छे अनुभव लेने के लिए इंतजार कर रही हूं।
सनी फिक्शन वेब शो ‘अनामिका’ के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। यह गन फू एक्शन थ्रिलर की तरह है और इसे विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर