✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

मैक्स फैशन ने पेश किया नया फेस्टिव कलेक्शन

नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े और सबसे पसंदीदा फैशन ब्रांड मैक्स ने पिछले दिनों नए ‘मैक्स फेस्टिव कलेक्शन’ की प्रस्तुति की घोषणा की। दुबई आधारित अंतरराष्ट्रीय रिटेल श्रृंखला दिल्ली एनसीआर के निवासियों के लिए मात्र 199 रुपये से शुरू होने वाला स्टाइलिश संग्रह पेश करते हुए नए रुझानों के मार्ग को प्रशस्त करती है। इस आयोजन को स्टाइल के साथ मनाते हुए अभिनेत्री अमायरा दस्तूर ने उत्कृष्ट नवीनतम सेलेस्टियल पॉप और ग्लैम संग्रह का अनावरण किया।

इस अवसर पर लैंडमार्क ग्रुप-मैक्स फैशन में वाइस प्रेसीडेंट और हेड ऑफ मार्केटिंग पल्लवी पांडे ने कहा, ‘त्योहारी सीजन चरम पर आने के साथ मैक्स का लक्ष्य उच्च गुणवत्ता वाले फैशन को सभी के लिए सुलभ बनाना है। इस त्योहारी सीजन में हम अपने ग्राहकों के साथ ‘अधिकतम शैली, न्यूनतम कीमत’ के आधार पर उत्सव की भावना जगाने के लिए रोमांचित हैं। इस वर्ष हमें उत्सव के आकर्षण बिन्दु के रूप में अपनी नवीनतम कलेक्शन ‘सेलेस्टियल पॉप’ और ‘फेस्टिव ग्लैम’ का अनावरण करते हुए खुशी हो रही है। हम गर्व से दिल्ली—एनसीआर में इन संग्रहों को लॉन्च करते हुए बहुत उत्साहित हैं। साथ ही हम उत्तर भारत में अपने रिटेल दायरे का विस्तार करने के लिए भी तत्पर और उत्सुक हैं। हमारा ब्रांड भविष्य में खोले जाने वाले पांच नए स्टोर के साथ उत्तर भारत में विकास को गति देना चाहता है, जिससे साल के अंत तक हमारे 90 से अधिक स्टोर हो जाएंगे।’

वहीं, अमायरा दस्तूर ने उत्सव कलेक्शन की एक लुक बुक का अनावरण और नए उत्सवी परिधान पहने पुतलों का प्रदर्शन भी किया। उन्होंने कहा, ‘स्टोर पर उपलब्ध एक्सेसरीज और फुटवियर विकल्पों की श्रृंखला के साथ लोग अब अपने उत्सव के पहनावे को सम्पूर्ण बनाएं। स्टेटमेंट ज्वेलरी से लेकर आरामदायक फुटवियर तक मैक्स फैशन में वह सब कुछ है, जो आपके लुक को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक है।’

मैक्स फैशन इंडिया के जीएम-रिटेल ऑपरेशन शैलेन्द्र नाथ ने कहा, ‘कुछ वर्षों में मैक्स फैशन ने खुद को उद्योग में एक भरोसेमंद लाइफस्टाइल ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। हम फैशन को समावेशी बनाने और सभी के लिए सुखद अनुभव उपलब्ध कराने के लिए समर्पित हैं। हमारी विस्तार योजनाएं और अधिक समुदायों के लिए वहनीय स्टाइल लाने और व्यक्तिगत स्तर पर अपने ग्राहकों से जुड़ने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।’

About Author