मैट्रिक्स फाइट नाइट (एमएफएन), फाइट के प्रशंसकों के लिए साल की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित रात आखिरकार आ गई। 11वां संस्करण पहले से कहीं ज्यादा बड़ा और बेहतर साबित हुआ। बड़ी रात से ठीक पहले आयशा श्रॉफ, कृष्णा श्रॉफ और कोच एलन फेनंडेस ने एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी व्यापक जानकारी दी। एमएफएन के बारे में आयशा श्रॉफ ने कहा, ‘हमने चौबीसों घंटे काम किया और आखिरकार इसका बड़ा और बेहतर 11वां संस्करण तालकटोरा स्टेडियम में कामयाबी के साथ संपन्न हो गया। शाम छह बजे से शुरू हुए मुकाबलों को लाखों लोगों ने लाइव देखकर भरपूर आनंद लिया।’ वहीं, कृष्णा श्रॉफ कहती हैं, ‘इसकी स्थापना के बाद से ही हमारी एमएफएन फाइट नाइट्स का क्रेज और बढ़ गया है। मेरा मानना है कि हमने एक बार फिर खुद को पीछे छोड़ दिया है और हमें आपके लिए रोमांचक मनोरंजन की रात पेश करने पर बेहद गर्व की अनुभूति हो रही है!’
कोच एलन फेनांडेस कहते हैं, ‘यह भीड़ और जुनून अविश्वसनीय था। यह निश्चित रूप से पूरे देश पर हावी हो गया है। लोगों ने एक तरह से सीट बेल्ट बांधकर एक रोमांचकारी रोलरकोस्टर सवारी के तौर पर यह अनुभव लिया।’
बता दें कि भारत का प्रमुख और अपनी तरह का पहला फाइट नाइट प्रमोशन एमएफएन देशभर के फाइटर्स के लिए फुल बॉडी कॉम्बैट स्पोर्ट्स एथलीटों के रूप में अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने का एक अनूठा मंच है। एमएफएन के अब तक 11 सफल फाइट नाइट संस्करण हो चुके हैं। एमएमए मैट्रिक्स की कोर टीम में टाइगर श्रॉफ, कृष्णा श्रॉफ, आयशा श्रॉफ और कोच एलन फेनांडेस शामिल हैं। मैट्रिक्स ने आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ तकनीकी और शारीरिक रूप से कुशल प्रशिक्षकों में भारी निवेश किया है, ताकि सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास फिटनेस दृष्टिकोण प्रदान किया जा सके। इसमे शामिल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एक पूर्ण-संपर्क मुकाबला है जो ब्राजीलियाई जिउ-जित्सु, बॉक्सिंग, मय थाई, कराटे, कुश्ती और किकबॉक्सिंग को जोड़ती है। यह शरीर को सुडौल बनाने, आत्मरक्षा तकनीक सीखने, और बहुत कुछ करने के लिए एक उत्कृष्ट कला है।
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया