बेंगलुरू| मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन जिसे फ्लिपकार्ट पर 15 मार्च को लांच किया गया था, लांचिंग के पहले दिन ही इसकी रिकार्ड बिक्री हुई है।
फ्लिपकार्ट के मुताबिक, उसने प्रत्येक मिनट 50 फोन की दर से मोटो जी5 प्लस की बिक्री की।
यहां तक कि मोटो जी 5 प्लस (3जीबी/16जीबी) वेरिएंट पहले कुछ मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया।
फ्लिपकार्ट के उत्पाद विनिमय कार्यक्रम के तहत नए जी5 प्लस के लिए 4,000 से ज्यादा पुराने फोन बदले गए।
फ्लिपकार्ट के निदेशक (मोबाइल्स) अय्यप्पन आर ने बताया, “मोटो जी5 प्लस की एक्सक्लूसिव लांच को मिली शानदार प्रतिक्रिया ग्राहकों की नवीनतम तकनीक को किफायती बजट में पाने की मांग को दर्शाती है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर