नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नगालैंड और मेघालय विधानसभा के लिए लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।
दोनों पूर्वोत्तर राज्यों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया।
दोनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं।
नतीजों का ऐलान तीन मार्च को किया जाएगा।
इससे पहले त्रिपुरा में 18 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन