नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को संसद परिसर में विरोध जताया। तृणमूल ने मोदी सरकार पर चिट फंड घोटाले की जांच में बदले की राजनीति का आरोप लगाया।
संसद सत्र शुरू होने से लगभग आधे घंटे पहले तृणमूल कांग्रेस के सदस्य संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तृणमूल नेताओं को इसलिए प्रताड़ित कर रही है, क्योंकि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी ने मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ आवाज उठाई।
तृणमूल सांसदों ने गुरुवार को भी सरकार के खिलाफ ऐसे ही आरोप लगाते हुए राज्यसभा से बहिर्गमन किया था।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का दुरुपयोग कर रही है।
तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को हाल ही में रोज वैली कंपनी के चिट फंड घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव