नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शनिवार को अजान की आवाज आने पर अपना भाषण कुछ पलों के लिए रोक दिया। प्रधानमंत्री त्रिपुरा में अपनी पार्टी की शानदार जीत मिलने पर यहां बने भारतीय जनता पार्टी के नए आलीशान केंद्रीय कार्यालय पहुंचे थे। अपना भाषण शुरू करने के तुरंत बाद मोदी ने अपने उत्साही पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अजान को लेकर विराम ले रहे हैं। दरअसल, पास स्थित मस्जिद से अजान की आवाज सुनाई पड़ रही थी। उन्होंने दोबारा अपना भाषण ‘भारत माता की जय’ के जयकारे से शुरू किया।
मोदी ने वहां पहुंचे लोगों ने त्रिपुरा और वाम दल शासित प्रदेशों में राजनीतिक हिंसा में मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं की याद में मौन रखने को कहा।
मोदी ने कहा, “अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी कुर्बानी दी है। उनके विचारधारा के कारण ही हमारे निर्दोष कार्यकर्ता मारे गए हैं। लेकिन अत्यंत गरीब और निरक्षर लोगों ने अपने वोटों से जवाब दिया है।”
भाजपा गठबंधन को त्रिपुरा में प्रचंड बहुमत मिला है, जबकि नगालैंड और मेघालय में पार्टी प्रदर्शन में सुधार हुआ है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, 347 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई
उपराज्यपाल ने राज निवास में पुनर्गठित एनडीएमसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव