श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों के साथ गुरुवार को दिवाली मनाई।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मोदी सीमा से सटे शहर गुरेज में भारतीय सेना के दावर ब्रिगेड मुख्यालय पहुंचे।
प्रधानमंत्री एलओसी के पास स्थित दूर-दराज के तुलियाल इलाके का भी दौरा करेंगे और वहां कुछ समय सैनिकों के साथ बिताएंगे।
प्रधानमंत्री की यात्रा से एक दिन पहले, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए क्षेत्र का दौरा किया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’