हैदराबाद।
हैदराबाद में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वार्षिक सम्मेलन में आयोजित एक योग सेशन में भाग लिया जहाँ सभी पुलिस अधिकारि मौजूद थे । मोदी ने इसके बाद यहां एसवीपीएनपीए में शहीद स्तम्भ पर श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के तीन दिवसीय सम्मेलन का शुक्रवार को यहां उद्घाटन किया था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू एवं हंसराज गंगाराम अहीर के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव महर्षि भी समारोह में मोजूद थे।
प्रधानमंत्री कार्यकर के पश्चात शाम को दिल्ली के लिए रवाना हुए। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘सीमा पार से होने वाली आतंकवादी गतिविधियों, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भारतीयों को पश्चिम एशिया के आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठनों की समस्याओं और आंतरिक सुरक्षा के अन्य मामलों पर बैठक में चर्चा हुई ।’’
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन