नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा गिराए जाने के बाद कई राज्यों में प्रतिमाएं ढहाए जाने की बुधवार को कड़ी निदा की। त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा ढहाए जाने के बाद तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई हैं।
इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, “प्रधानमंत्री देश के कई हिस्सों में प्रतिमाएं ढहाए जाने की पुरजोर निंदा करते हैं।”
बयान के मुताबिक, मोदी ने इस संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और प्रतिमाओं को ढहाए जाने के कृत्यों में शामिल लोगों के प्रति सख्त कदम उठाने को कहा।
गौरतलब है कि त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा ढहाए जाने के बाद मंगलवार रात को तमिलनाडु के वेल्लोर में द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक और समाज सुधारक ई.वी.आर.रामासामी (पेरियार) की प्रतिमा नष्ट कर दी गई थी।
इसके बाद कोलकाता के केओरातोला श्मशान में हथौड़े से जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा भी तोड़ दी गई।
मोदी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने इन प्रतिमाओं को ढहाए जाने के संबंध में राजनाथ सिंह से बात की।
बयान के मुताबिक, “केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन घटनाओं पर सख्त कदम उठाया है। मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। इस तरह के कृत्यों में शामिल लोगों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए और उन पर संबद्ध कानून के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा