नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिग्गज नेता और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को उनकी 102वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “महान बीजू बाबू को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। वह दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने राष्ट्र और ओडिशा के लोगों की अथक सेवा की। उनके प्रयासों ने लाखों लोगों को सशक्त बनाया और उन्हें गरीबी के चंगुल से मुक्त कराया।”
बिजयनंद पटनायक को बीजू पटनायक नाम से जाना जाता है। उनका जन्म पांच मार्च 1916 को कट्टक में हुआ था।
उनके बेटे नवीन पटनायक ने 1997 में राज्य में एक राजनीतिक दल का गठन किया था, जिसका नाम उन्होंने अपने पिता के नाम पर बीजू जनता दल (बीजद) रखा।
–आईएएनएस
और भी हैं
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव
17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी, तैयारियां तेज