गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियमित रूप से योगाभ्यास करते हैं। लेकिन मंगलवार को उन्होंने अपनी मां हीराबा से मिलने के लिए अपना यह नियम तोड़ दिया और उनसे मिलने पहुंच गए। मोदी फिलहाल ‘वायबेंट्र गुजरात समिट’ के लिए गुजरात में हैं।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “योगा छोड़कर मां से मिलने गया। सूर्योदय से पहले उनके साथ नाश्ता किया। उनके साथ समय बिताकर अच्छा लगा।”
मोदी की मां हीराबा (97) अपने दूसरे बेटे के साथ गांधीनगर में रहती हैं।
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 8वां संस्करण 10 जनवरी से 13 जनवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है। इसका केंद्र बिंदु ‘सतत आर्थिक एवं सामाजिक विकास’ है।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव