गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियमित रूप से योगाभ्यास करते हैं। लेकिन मंगलवार को उन्होंने अपनी मां हीराबा से मिलने के लिए अपना यह नियम तोड़ दिया और उनसे मिलने पहुंच गए। मोदी फिलहाल ‘वायबेंट्र गुजरात समिट’ के लिए गुजरात में हैं।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “योगा छोड़कर मां से मिलने गया। सूर्योदय से पहले उनके साथ नाश्ता किया। उनके साथ समय बिताकर अच्छा लगा।”
मोदी की मां हीराबा (97) अपने दूसरे बेटे के साथ गांधीनगर में रहती हैं।
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 8वां संस्करण 10 जनवरी से 13 जनवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है। इसका केंद्र बिंदु ‘सतत आर्थिक एवं सामाजिक विकास’ है।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा