झांसी। झांसी जीआरपी ने शुक्रवार को एपी एक्सप्रेस से एक संदिग्ध युवक को पड़ा है। उसके पास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई गोपनीय विभागों के फोन नंबर मिले हैं। जीआरपी ने युवक को मानसिक रूप से कमजोर बताया है।
संदिग्ध युवक आंध्र प्रदेश से दिल्ली जाने वाली एपी एक्सप्रेस के एसी कोच-3 में बिना टिकट यात्रा कर रहा था। वह हर सवाल का तेलुगू में जवाब दे रहा था। जीआरपी के जवान समझ नहीं पाए कि वह क्या कह रहा है।
उन्होंने संदिग्ध युवक के बारे में सूचना झांसी जीआरपी को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी प्लेटफार्म पर पहुंची और उस युवक को ट्रेन से उतारकर थाने ले आई।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम ए.के. कादर बताया। वह आंध्र प्रदेश के चितरू का रहने वाला है। तलाशी के दौरान युवक के पास से सीबीआई, इंटेलीजेंट, इंटरपोल और प्रधानमंत्री मोदी के संपर्क नंबर मिले। इस युवक को संदिग्ध मानते हुए इसकी सूचना उच्चाधिकारियों और इंटेलीजेंट विभाग को दी गई।
युवक ने बताया कि वह पढ़ा-लिखा है, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल रही है। नौकरी के लिए ही वह मोदी से मिलने जा रहा है। हिरासत में उससे पूछताछ जारी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव