पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के नाम लिखा पत्र
बीजेपी के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के नाम एक पत्र लिखा है ।पत्र में पीएम मोदी ने जनता का सुक्रिया अदा किया है।उन्होंने देश के लोकतंत्र को पूरे विश्व के लिए मिसाल बताया । पत्र में उन्होंने जहां एक ओर भाजपा के पहले कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं तो दूसरी ओर कोरोना वायरस के चलते लगातार गिरती जा रही अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की भी बात की । जनता को संबोधित करते हुए पीम ने कहा कि इस अध्याय को रचने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका रही है। पूर्ण बहुमत की किसी सरकार को लगातार दूसरी बार जनता ने जिम्मेदारी सौंपी थी।
Read More: RTI से खुलासा पीएम मोदी ने कभी नहीं बेची रेलवे स्टेशन पर चाय, पढ़े पूरी खबर
पीएम – आपका आशीर्वाद लेने आया हूं
अगर हालात ठीक होते तो आपके बीच आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिलता। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जो परिस्थितियां बनी हैं, उन परिस्थितियों में, मैं इस पत्र के द्वारा आपके चरणों में प्रणाम करने और आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। वर्ष 2014 में देश की जनता ने देश में एक बड़े परिवर्तन के लिए वोट किया था, इस कार्यकाल में देश की अनेकों आवश्यकताओं की पूर्ति की गई ।
Read More: पीएम केयर फंड पर कांग्रेस के ट्वीट के लिए सोनिया के खिलाफ एफआईआर
आर्टिकल 370, राम मंदिर और ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों पर बड़ी जीत
जहां विश्व में भारत की आन-बान-शान बढ़ी, वहीं हमने आर्टिकल 370 से लेकर राम मंदिर और ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों पर बड़ी उपलब्धियां पाई है । गरीबों के बैंक खाते खोलकर, उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन देकर, मुफ्त बिजली कनेक्शन द, शौचालय बनवाकर, घर बनवाकर, गरीब की गरिमा भी बढ़ाई। सर्जिकल स्ट्राइक हुई, एयर स्ट्राइक हुई, वहीं हमने वन रैंक वन पेंशन, वन नेशन वन टैक्स (जीएसटी), किसानों की एमएसपी (अधिकतम समर्थन मूल्य) की बरसों पुरानी मांगों को भी पूरा करने का काम किया।
और भी हैं
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव
17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी, तैयारियां तेज