नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘मौन साहब’ करार देते हुए लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह सहित सरकार के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप्पी साधने को लेकर सोमवार को मोदी की निंदा की।
राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव तक हर रोज एक सवाल पूछने की अपनी रणनीति के तहत अपने 13वें सवाल में पूछा, “उन्होंने एक जवाबदेह सरकार देने का वादा किया था, तो फिर उन्होंने लोकपाल को किनारे क्यों कर दिया? जीएसपीसी, इलेक्ट्रिसिटी-मेट्रो घोटाला, शाह-जादा (अमित शाह के बेटे जय शाह) पर चुप हैं और अपने दोस्तों की जेबें भरने को उत्सुक हैं।”
उन्होंने कहा, “यह सूची लंबी है और हम मौन साहब से बेसब्री से जवाबों का इंतजार कर रहे हैं। आपने यह सरकार किसके अच्छे दिनों के लिए बनाई थी?”
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 9 दिसंबर को हुआ था, दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को चुनाव होना है।
राहुल गांधी इससे पहले युवाओं की बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, जनजातीय मुद्दों, बिजली कंपनियों को ‘अनुचित लाभ’ आदि को लेकर सवाल उठा चुके हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
केजरीवाल की ‘पारदर्शी राजनीति’ की खुली पोल, शराब घोटाले का बनाया कीर्तिमान : राहुल गांधी
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय