बीजिंग| संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 12 मई को फिलिस्तीन की स्थिति पर इस हफ्ते दूसरी आपात सलाह-मशविरा किया। यूएन स्थित चीनी स्थायी प्रतिनिधि चांग चुन ने सुरक्षा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष के नाते इस बैठक की अध्यक्षता की और चीन की ओर इस पर भाषण भी दिया । चांग चुन ने बताया कि इधर कुछ दिनों में फिलिस्तीन की कब्जे वाली भूमि की स्थिति निरंतर बिगड़ रही है, पूर्वी यरुशरम में हिंसा और तनाव बढ़ रहा है और गाजा पट्टी में जबरदस्त मुठभेड़ हुई है, जिस से बड़ी संख्या में नागरिकों की हताहती हुई। चीनी पक्ष फिलिस्तीन की स्थिति पर बहुत चिंतित है और विभिन्न पक्षों खासकर इजरायल से संयम रखने की अपील करता है।
चांग चुन ने बल दिया कि वर्तमान गंभीर स्थिति के समक्ष स्थिति में तनाव कम करने की पूरी कोशिश करनी और नागरिकों की सुरक्षा करनी चाहिए, ताकि समग्र संकट पैदा न हो। चीन संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस में अधिक बड़ी भूमिका निभाने का समर्थन करता है।
(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
और भी हैं
ट्रंप ने टिकटॉक को दी लाइफलाइन, चीन फिर भी नहीं खुश, आखिर क्यों ?
गाजा सीजफायर समझौता टिकेगा या नहीं? ट्रंप का चौंकाने वाला जवाब
ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई