नई दिल्ली: रूस के एक सांसद ने कहा है कि मास्को ने 12 महीने पहले यूक्रेन पर हमले की योजना बनाना शुरू किया था। स्टेट ड्यूमा के सदस्य रिफत शायखुतदीनोव ने बुधवार को सरकार नियंत्रित चैनल वन टीवी पर कहा, “हमने इस ऑपरेशन को अनायास तैयार नहीं किया था।”
चैनल वन के रोजाना टॉक शो ‘टाइम विल टेल’ में उन्होंने कहा, “तैयारी एक साल से चल रही थी, शायद और भी पहले से। हम समझ गए थे कि क्या हो रहा है और उन्हें पहले से चेतावनी दे रहे थे।”
उन्होंने कहा कि रूस पर हमला नहीं होता, अगर उसने यूक्रेन पर हमला नहीं किया होता।
रिफत ने कहा, “जैसे ही खुफिया डेटा आया.. कि हम हमला करके उन्हें दो दिन में हरा देंगे, बेशक हम अपने नागरिकों को बचाने के उपाय में लग गए। उनकी रक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है।”
–आईएएनएस
एसजीके/एएनएम
और भी हैं
अगर भारत पीछे हटेगा तो हम भी तनाव खत्म कर देंगे : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में रेड अलर्ट, पीएम शहबाज शरीफ करेंगे देश को संबोधित
पाकिस्तान में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल