लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने 20 से अधिक कोविड केस वाले जिलों में दो-दो प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को यहां के लोकभवन में कोरोना वायरस के प्रकोप के बारे में किए गए प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 20 से अधिक कोविड केस वाले जिलों की विशेष रूप से समीक्षा की है और इन जिलों में 1 प्रशासनिक अधिकारी और 1 स्वास्थ्य विभाग का वरिष्ठ अधिकारी भेजने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 20 या 20 से अधिक कोरोना केस वाले 15 जिले हैं, जिनमें इन अधिकारियों को भेजने की तैयारी है। ये अधिकारी 7 दिनों तक इन जिलों में कैंप कर लॉकडाउन, मेडिकल व प्रशासनिक क्वारंटीन सेंटर, सामुदायिक रसोई और आश्रय गृहों सहित पूरे हालात की समीक्षा करेंगे।
अवस्थी ने बताया कि जिन जिलों में मंडल स्तर पर आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी की तैनाती नहीं है, वहां एक डीआईजी स्तर का पुलिस अधिकारी भी जाएगा।
उन्होंने बताया कि बुधवार को यूपी ने कोरोना टेस्टिंग में भी नई इबारत लिखी है। एक दिन में 3 हजार से अधिक कोरोना सैंपलों की टेस्टिंग करने वाला यूपी देश में तीसरा राज्य बन गया है। इतना ही नहीं, बड़ी जनसंख्या और उसके अनुपात में सीमित संसाधानों के बाद भी देश में कोविड केस इंडेक्स में यूपी 7वें स्थान पर है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने यह भी निर्देश दिया है कि यमुना एक्सप्रेसवे, नेशनल हाईवे-2 और मध्य प्रदेश बॉर्डर से काई भी व्यक्ति आता है तो उसे तुरंत क्वारंटीन कराया जाए। साथ ही ऐसे कार्य में लगे वाहनों को जब्त कर लिया जाए।
अपर मुख्य सचिव (गृह) ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विशेष निर्देश दिया है कि पुराने राशन कार्ड धारकों के साथ ही नए राशन कार्ड धारकों को हर हालत में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों ने अब तक 93 हजार 65 ई-कंटेंट मुहैया कराया है, जिसको 12 हजार 159 शिक्षकों ने 2 लाख 65 हजार 442 क्लास के माध्यम से 6 लाख 80 हजार छात्रों को लाभ दिया है। उन्होंने बताया कि इन ई-क्लास में हर रोज 1 लाख 68 हजार से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं।
अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के बड़े निर्माण प्रोजेक्ट शुरू कर दिए गए हैं, जिसमें यूपीडा के तीन बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के निर्माण में 4835 श्रमिक लगे हैं। इसमें 2122 मशीनें काम कर रही हैं, जो अब तक का रिकार्ड है। इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में 4481 और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे में 428 श्रमिक निर्माण कार्य में लगे हैं। पीडब्ल्यूडी में भी 2 हजार 858 करोड़ रुपये लागत के 161 कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
–आईएएनएस
स्पष्टीकरण / जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें
कार्यालय फ़ोन: +91-120-48
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव