नई दिल्ली| भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में गुरुवार को 59.87 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, “पहले चरण में मतदान समाप्त होने तक 59.87 प्रतिशत मतदान हुआ है।”
जिन 11 जिलों में मतदान हुआ, उनमें आगरा में 60.23 प्रतिशत, अलीगढ़ में 60.49 प्रतिशत, बागपत में 61.25 प्रतिशत, बुलंदशहर में 60.57 प्रतिशत, गौतमबुद्धनगर में 54.38 प्रतिशत, गाजियाबाद में 52.43 प्रतिशत, हापुड़ में 60.53 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि मथुरा में 62.90 फीसदी, मेरठ में 60 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 65.32 फीसदी और शामली में 66.14 फीसदी मतदान हुआ।
यूपी विधानसभा की कुल 403 सीटों में से सात चरण के चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ। कुल 634 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 महिलाएं हैं। 11 जिलों के 10,853 मतदान केंद्रों में से 26,027 मतदान केंद्रों पर 2.28 करोड़ मतदाताओं (उनमें से 1.04 महिलाएं) ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
पीएम मोदी ने बिहार को 12,100 करोड़ रुपये की योजनाओं का दिया उपहार, दरभंगा एम्स का किया शिलान्यास
एआईआईबी और डीईए के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने ‘नमो भारत ट्रेन’ में किया सफर