नई दिल्ली| चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में लगभग 54.53 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में फैले 61 विधानसभा क्षेत्रों में हुआ।
चुनाव आयोग ने कहा कि 54.53 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा एक अनुमानित प्रवृत्ति थी, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के आंकड़ों तक पहुंचने में समय लगता है।
सबसे अधिक 59.64 प्रतिशत मतदान चित्रकूट जिले में दर्ज किया गया, इसके बाद अयोध्या में 58.01 प्रतिशत और श्रावस्ती में 57.24 प्रतिशत मतदान हुआ।
सबसे कम मतदान प्रयागराज में 51.99 फीसदी, अमेठी में 53.99 फीसदी, बहराइच में 54.60 फीसदी, बाराबंकी में 54.65 फीसदी, गोंडा में 54.66 फीसदी, कौशांबी में 57.01 फीसदी, प्रतापगढ़ में 51.99 फीसदी, रायबरेली में 56.06 फीसदी और सुल्तानपुर में 54.88 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चला।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’