लखनऊ| उत्तर प्रदेश के अपर सचिव (गृह) ने मंगलवार को कहा कि बीते 5 से 6 दिनों के भीतर प्रदेश में 233 ट्रेन आ चुकी हैं। इन ट्रेनों से 2 लाख 81 हजार 400 प्रवासी कामगारों की वापसी हुई है। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कोरोना संक्रमण के संबंध में प्रेस वार्ता कर बताया कि अलग-अलग प्रदेशों से अब तक 2 लाख, 81 हजार 408 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश लाया जा चुका है। मंगलवार को 13 ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को ला रही हैं। इसी तरह आने वाले दिनों में भी प्रवासी मजदूरों की प्रदेश में वापसी होगी। सभी की स्क्रीनिंग व मेडिकल जांच करवाकर ही उन्हें घर भेजा जा रहा है।
अवस्थी ने मुख्यमंत्री के हवाले से कहा, “कोरोना के समय में सभी प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखते हुए राज्य की आर्थिक गतिविधियों को संचालित करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर राजस्व वृद्धि करने का निर्देश उन्होंने दिया है।”
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि “फूलों की खेती से धूप व अगरबत्ती उद्योग में रोजगार बढ़ेगा। तब हमें बाहर से आए माल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इसी प्रकार सरकारी योजना के तहत प्राइमरी व प्राथमिक विद्यालयों में स्वेटर, मोजे वितरित किए जाते हैं। ऐसे में स्वेटर व मोजे का उत्पादन महिला स्वयंसहायता समूहों द्वारा होने पर बड़ी संख्या में महिलाओं को भी लाभ मिलेगा।”
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की अब तक धारा 188 के तहत 43,028 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 36,51,188 वाहनों की सघन चेकिंग में 38,950 वाहन सीज किए गए। चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 17़ 34 करोड़ रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 2,25,546 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं।
अवस्थी ने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 778 लोगों के खिलाफ 610 एफआईआर दर्ज करते हुए 280 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादवमध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादव : मोहन यादव
महाकुंभ 2025 : पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी
महाकुंभ में छाए रबड़ी वाले बाबा, श्रद्धालुओं को फ्री में देते हैं प्रसाद