✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

योगी ने तेजतर्रार आईएएस अफसर सुहास एलवाई को बनाया गौतमबुद्ध नगर का डीएम

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तेजतर्रार आईएएस अफसर सुहास एलवाई को सोमवार शाम गौतमबुद्ध नगर का नया जिलाधिकारी(डीएम) नियुक्त कर दिया। उन्होंने बी.एन. सिंह का स्थान लिया है। उप्र प्रशासन ने 2007 बैच के आईएएस अफसर सुहास एलवाई की नियुक्ति के आदेश सोमवार शाम जारी किए। कोरोनावायरस की रोकथाम में लापरवाही बरतने पर बी.एन. सिंह के तबादले के बाद शासन ने सुहास एलवाई के हाथ में गौतमबुद्ध नगर जैसे अहम जिले की कमान सौंपी है।

प्रयागराज, आजमगढ़ जैसे कई जिलों के डीएम रह चुके सुहास एलवाई की गिनती कड़क मिजाज और साफ छवि के अफसरों में होती है। वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टार पैरा शटलर हैं।

कर्नाटक के शिमोगा के मूल निवासी सुहास एलवाई इससे पहले 20 फरवरी, 2019 से प्लानिंग डिपार्टमेंट में स्पेशल सेक्रेटरी रहे हैं। सुहास एलवाई की पहली पोस्टिंग आगरा में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई थी। इसके बाद वह मथुरा में 2011 में सीडीओ रहे। फिर महराजगंज में पहली बार डीएम बने। इसके बाद वह हाथरस, सोनभद्र, जौनपुर, आजमगढ़ और प्रयागराज जैसे जिलों में डीएम रहे हैं।

सुहास एलवाई की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में भी है। वह बतौर स्टार पैराशटलर के तौर पर कई खिताब जीत चुके हैं।
— आईएएनएस

About Author