मुंबई। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिलीज हुई शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘रईस’ सिनेमाघरों में अपना जलवा बिखेर रही है। फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में 59.83 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। बॉक्स आफिस पर रईस ने शुक्रवार को कामकाजी दिन होने के बावजूद 13.11 करोड़ रुपये की कमाई की।
फिल्म ने पहले ही दिन बड़ी कमाई करते हुए 20.42 करोड़ रुपये कमाए थे। अगले दिन सारे रिकार्ड तोड़ते हुए रईस ने शानदार 26.30 करोड़ रुपये कमाए जो कि गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म की कमाई का नया रिकॉर्ड है। फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन शुक्रवार को फिल्म को सुबह के शो में 35 से 40 फीसदी और रात के शो में 90 फीसदी दर्शक मिले।
फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने ट्वीट कर कहा,”रईस ने यूएई-जेसीसी बाक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। बुधवार और गुरुवार को फिल्म ने कुल 9.53 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।’
रईस ने अमेरिका में बुधवार को 347,000 डॉलर का कारोबार किया। खाड़ी देशों में फिल्म ने करीब 500,00 डॉलर का कारोबार किया है। ब्रिटेन में फिल्म ने 158,000 डॉलर कमाए तो आस्ट्रेलिया में दो दिन में यह आंकड़ा 268,000 डॉलर का रहा।
(आईएएनएस)
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे