चेन्नई: महानायक रजनीकांत ने एक ‘महत्वपूर्ण विषय’ उठाने के लिए तमिल अभिनेता विजय की विवादास्पद फिल्म ‘मर्सल’ की टीम की सराहना की है।
भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई द्वारा फिल्म में शामिल वस्तु एवं सेवा कर और डिजिटल इंडिया से जुड़े संवादों को हटाने की मांग के बाद से यह फिल्म विवादों में घिरी है। फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई थी।
रजनीकांत ने रविवार देर रात ट्वीट किया, “महत्वपूर्णमुद्दे को उठाया गया..बहुत बढ़िया !!! बधाई टीम ‘मर्सल’।”
अभिनेता कमल हासन के अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और द्रमुक नेता एम.के. स्टालिन सहित अन्य राजनेताओं ने भी अपनी नीतियों की आलोचना को दबाने का प्रयास करने को लेकर भाजपा की निंदा की है।
इससे पहले इस हफ्ते भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एच. राजा ने विजय के ईसाई मूल को उठाया था।
उन्होंने इस मद्दे को सांप्रदायिक रंग देते हुए लिखा था, “फिल्म ‘मर्सल’ मोदी के प्रति जोसफ विजय की नफरत जाहिर करती है।”
एटली द्वारा निर्देशित, फिल्म ‘मर्सल’ में विजय एक गांव के प्रमुख, एक डॉक्टर और एक जादूगर की भूमिकाओं में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
अनकही कहानियों की कहानी है फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’: गिप्पी ग्रेवाल
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च