मुंबई| आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तस्वीरें अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। इधर, आलिया ने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की, उधर ससुर महेश भट्ट को गले लगाते हुए रणबीर कपूर की फोटो वायरल हो रही है। आलिया की बहन पूजा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर इस शानदार तस्वीर को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, जब दिल से सुनने और बोलने की क्षमता हो तो शब्दों की जरूरत किसे है?
महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट और रणबीर की मां नीतू कपूर ने भी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की। एक तस्वीर में, राहुल अपने पिता के पैर की मालिश करते हुए नजर आ रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया