[vc_row][vc_column][vc_column_text]आबिद अली।
नई दिल्ली। आदित्य कपूर की फिल्म ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग जब से शुरू हुई है, तब से यह चर्चा में है। फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर लीड रोल्स में हैं। इनके बीच फिल्म में 23 जबरदस्त किस देखने को मिलेंगे। रणवीर और वाणी के बीच हुए इन 23 किस की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। रणवीर बहुत ही मज़ाकिया किसम के हैं । कई बार वह ऐसा बोल देते हैं जिससे लोग चोंक जाते हैं की आखिर एक अभिनेता कैसे कह सकता है । एक बार तो रणवीर ने वानी कपूर से यह पूछ लिया की किस करते वक़्त तुम पेट की गैस आवाज़ के साथ क्यों निकालती हो ?
इस सवाल पे बस मुस्कुराने के अलावा और कोई जवाब हो सकता है । अब इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि 23 किस देने के लिए रणवीर और वाणी ने असल में कितने किस किए होंगे। कुछ वक़्त पहले तो रणवीर ने कहा की वानी बिलकुल ड्रैगन की तरह किस करती हैं।इन दोनों के वजह से बेचारी दीपिका परेशान हो गयी होंगी एंड यह तो वैसे ही बेफिक्रे हैं। फिल्म ‘बेफिक्रे’ 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह