मुंबई| वर्ष 1983 के विश्व कप पर आधारित आगामी फिल्म का निर्माण कर रहे फिल्मकार विक्रमादित्य मोटवानी का कहना है कि सिर्फ अभिनेता रणवीर सिंह ही भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव की भूमिका पर्दे पर चित्रित कर सकते हैं।
विक्रमादित्य मोटवानी ने कहा, “वर्ष ‘1983’ भारतीय खेल की सबसे बड़ी कहानी है और हमें कबीर और रणवीर के साथ यह फिल्म बनाने में खुशी होगी। कपिल देव जैसी शख्सियत की भूमिका निभाना आसान नहीं है, लेकिन अगर कोई अभिनेता ऐसा कर सकता है तो वह रणवीर हैं।”
वर्ष 1983 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला क्रिकेट विश्व कप जीता था। कपिल देव उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे।
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक – 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में दिखाई देंगे।
फिल्म की पटकथा का काम पूरा हो चुका है और इसका निर्देशन कबीर खान करेंगे।
मोटवानी ने कहा, “मुझे यकीन है कि उनका किरदार प्यारा और शानदार होगा। मैं पर्दे पर इसे देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत