मुंबई| वर्ष 1983 के विश्व कप पर आधारित आगामी फिल्म का निर्माण कर रहे फिल्मकार विक्रमादित्य मोटवानी का कहना है कि सिर्फ अभिनेता रणवीर सिंह ही भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव की भूमिका पर्दे पर चित्रित कर सकते हैं।
विक्रमादित्य मोटवानी ने कहा, “वर्ष ‘1983’ भारतीय खेल की सबसे बड़ी कहानी है और हमें कबीर और रणवीर के साथ यह फिल्म बनाने में खुशी होगी। कपिल देव जैसी शख्सियत की भूमिका निभाना आसान नहीं है, लेकिन अगर कोई अभिनेता ऐसा कर सकता है तो वह रणवीर हैं।”
वर्ष 1983 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला क्रिकेट विश्व कप जीता था। कपिल देव उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे।
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक – 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में दिखाई देंगे।
फिल्म की पटकथा का काम पूरा हो चुका है और इसका निर्देशन कबीर खान करेंगे।
मोटवानी ने कहा, “मुझे यकीन है कि उनका किरदार प्यारा और शानदार होगा। मैं पर्दे पर इसे देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया