मुंबई| महानायक अमिताभ बच्चन ने मोहम्मद रफी, एस. डी. बर्मन और अभिनेता देव आनंद की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तिकड़ी के अद्भुत संयोजन ने हिंदी फिल्म उद्योग को अविश्वसनीय संगीत दिया है।
अमिताभ ने रविवार को रफी, देव आनंद और बर्मन की एक श्वेत-श्याम तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “कितना अद्भुत संयोजन ..मोहम्मद रफी, देव आनंद और संगीत के उस्ताद एस.डी. बर्मन ने साथ में फिल्म उद्योग को अविश्वसनीय संगीत दिया।”
तीनों ने फिल्म ‘काला पानी’ (1960) के ‘खोया खोया चांद’ जैसे गीतों पर सहयोग किया।
फिलहाल अमिताभ की झोली में दो फिल्में ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ और ‘102 नॉट आउट’ हैं।
अभिनेता ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में पहली बार आमिर खान के साथ पर्दे पर साथ नजर आएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’