मुंबई| महानायक अमिताभ बच्चन ने मोहम्मद रफी, एस. डी. बर्मन और अभिनेता देव आनंद की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तिकड़ी के अद्भुत संयोजन ने हिंदी फिल्म उद्योग को अविश्वसनीय संगीत दिया है।
अमिताभ ने रविवार को रफी, देव आनंद और बर्मन की एक श्वेत-श्याम तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “कितना अद्भुत संयोजन ..मोहम्मद रफी, देव आनंद और संगीत के उस्ताद एस.डी. बर्मन ने साथ में फिल्म उद्योग को अविश्वसनीय संगीत दिया।”
तीनों ने फिल्म ‘काला पानी’ (1960) के ‘खोया खोया चांद’ जैसे गीतों पर सहयोग किया।
फिलहाल अमिताभ की झोली में दो फिल्में ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ और ‘102 नॉट आउट’ हैं।
अभिनेता ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में पहली बार आमिर खान के साथ पर्दे पर साथ नजर आएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
अनकही कहानियों की कहानी है फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’: गिप्पी ग्रेवाल
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च